Punjab: नाके पर PCR कर्मचारी पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:56 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब में पीसीआर कर्मचारी पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। घटना बठिंडा के गुरुकुल रोड से सामने आई जहां पीसीआर पार्टी चोरी के मोटरसाइकिल की जांच कर रही थी। इस दौरान 2 नौजवान मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने का इशारा किया। लेकिन उक्त नौजवानों ने मोटरसाइकिल रोक कर थानेदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस दौरान पीसीआर कर्मचारी गंभीर घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया। एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान यह घटना हुई। नरेंद्र सिंह पीसीआर 12 पर तैनात है। गुरुकुल रोड पर मोटरसाइकिलों की चेकिंग कर रहा था उन्हें सूचना मिली थी लोग चोरी के मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं। इसी बीच पीसीआर कर्मचारी ने उक्त नौजवानों को रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी उनका कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here