पंजाब में फिर से फायरिंग, पुरानी रंजिश के चलते युवकों पर चलाई गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 12:06 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सिटी नवांशहर के अधीन पड़ते गांव मेहंदीपुर में फायरिंग की घटना घटित होने से 2 युवक घायल हो गए। एक युवक को नवांशहर के सिविल अस्पताल तथा दूसरे को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। उपचाराधीन मनदीप सिंह ने बताया कि वह तथा उसका साथी गुरविन्द्र सिंह आज करीब 4:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर गांव मेहंदीपुर की ओर आ रहे थे कि जैसे ही वे गांव के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही आई-20 गाड़ी में सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा उन पर फायरिंग करने लगे, जिसमें से एक गोली गुरविन्द्र सिंह की बाजू पर लगी तथा दूसरी गोली पास से होकर गुजरी, जबकि मनदीप सिंह के गले में भी एक गोली लगने से वह घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन पर 6-7 गोलियां चलाईं। निजी अस्पताल में भर्ती मनदीप सिंह ने कहा कि वह फायरिंग करने वाले को जानता है, काफी समय पहले उनका मामूली झगड़ा हुआ था। घटना स्थल पर पहुंचे एस.पी. मुकेश कुमार ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों घायल युवकों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।