पंजाब में Encounter! चलीं गोलियां, हत्या मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:47 PM (IST)

बंगा : नवांशहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह सफलता 9-10 मई की मध्यरात्रि को कस्बा बहिराम के गांव मंढाली में एक बुजुर्ग प्रेम सिंह की हत्या के मामले में मिली है। जानकारी के अनुसार, एक हत्यारा छत के रास्ते एक घर में घुस आया और बुजुर्ग प्रेम सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान उनकी देखभाल कर रहा व्यक्ति भी हमलावर से भिड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीनियर पुलिस कप्तान डॉ. मेहताब सिंह के नेतृत्व में एसपी सरबजीत सिंह बाहियां, डीएसपी बंगा और एसएचओ बहिराम की अगुवाई में पुलिस टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात एक कर दिया। मामले में विदेश में रहने वाले धर्मिंदर सिंह नामक व्यक्ति को नामज़द किया गया है, जो मूल रूप से गांव मंढाली का ही निवासी है। उसने पैसे देकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया। आगे की जांच में पता चला कि यह हत्या गांव मंढाली के निवासी बलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने सुपारी लेकर की थी।
उन्होंने बताया कि आज एक विशेष मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचना दी कि उक्त आरोपी को किसी वाहन चालक ने ड्रेन पुलिया के पास उतारा है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर दो फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी की टांग में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि विदेश में रहने वाले धर्मिंदर सिंह की प्रेम सिंह के साथ कोई पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उसने उसकी हत्या करवाने की साजिश रची।