पंजाब में गुंडागर्दी का नाच, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 02:30 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): पंजाब में फरीदकोट के जैतो शहर के बाजार में दिनदहाड़े हथियारबंद नौजवानों द्वारा एक गुट द्वारा गुंडागर्दी किए जाने की तस्वीरें सामने आई है। इन आरोपियों ने बाजार में एक नौजवान को घेरकर उस पर तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया और जब नौजवान अपने बचाव के लिए बाजार में एक मेडिकल स्टोर में घुस गया तो उन्होंने दुकान के अंदर जाकर नौजवान  के सिर पर कई बार किए। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हीरा नामक नौजवान को इलाज के लिए पहले जैतो के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सारी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

faridkot incident

जानकारी के अनुसार हीरा नामक नौजवान अपने भाई लवजीत के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए आया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते बेअंत सिंह नामक नौजवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर हीरा पर हमला कर दिया।

इस मामले में सिविल अस्पताल के डॉ सतिंदर सिंह ने बताया कि नौजवान के सिर पर तेजधार हथियार से कई बार किए गए हैं और उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद घायल नौजवान को फरीदकोट मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले में थाना जैतो के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह खुद मौके पर पहुंच गए थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण बेअंत सिंह नामक नौजवान ने अपने साथियों के साथ हमला किया है। पुलिस द्वारा टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News