पैट्रोलियम कंपनियों के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे डीलर
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 12:35 PM (IST)

लुधियाना : केंद्रीय मंत्रालय और पैट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी किए गए आदेशों की महानगर के पैट्रोलियम डीलर खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामले की बात की जाए तो सिविल लाइन स्थित के.वी.एम. स्कूल के सामने पड़ते हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी से संबंधित सुखमणि पैट्रोल पंप पर जहां शौचालयों की हालत खस्ताहाल बनी हुई है, वहीं पंप पर तैनात कर्मचारी भी अधूरी वर्दी पहनकर ड्यूटी बजा रहे हैं। पैट्रोल पंप के डीलर और कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार से कंपनी के आदेशों की अनदेखी करना सीधे तौर पर केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी की गई मार्कीटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन (एम.डी.जी.) की शर्तों और नियमों को ठेंगा दिखाने के सामान है। उक्त मामले को लेकर जब पैट्रोलियम डीलर का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
क्या कहते हैं तेल कंपनी के अधिकारी
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी के सेल्स अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि मौके पर जांच करने के बाद सारी स्थिति साफ की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर डीलर के खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम मीनाक्षी ने कहा कि पैट्रोल पंप डीलर्स या फिर गैस एजैंसी संचालकों द्वारा किसी भी स्तर पर की जाने वाली लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्रालय एवं तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नियमों और शर्तों की पालना करना डीलरों की जिम्मेदारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here