मातम के बदली राखी की खुशियां, छुट्टी पर आए BSF के जवान की मौ/त
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 12:36 PM (IST)
मोगा : मोगा के गांव फुलेवाला में छुट्टियां मनाने आए बी.एस.एफ. के जवान जगविंदर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जगविंदर सिंह का आज गांव फुलेवाला में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में पड़े शव को देख कर बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा और अन्य अधिकारियों द्वारा फूल माला अर्पित की गई।
बता दें कि जगविंदर सिंह फरवरी 2004 में सेना में भर्ती हुआ था और बी.एस.एफ. यूनिट राजस्थान के बाड़मेर में ड्यूटी करता था जो बीते दिनों छुट्टी पर गांव फुलेवाला आया हुआ था जिसकी अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव व इलाके के लोगों ने जगविंदर सिंह को विदाई दी और परिवार के साथ अपना दुख सांझा किया। जगविंदर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here