पंजाब किसान आंदोलनः धरने पर बैठे एक और किसान ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 11:45 AM (IST)

झबाल /सराए अमानत: केंद्र सरकार के खेती कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे एक किसान की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत रात सरहदी गांव चीमा खुर्द के जमरूही किसान सभा के नेता जोगिन्द्र सिंह धरने में बैठे की अचानक मौत हो गई। 

इस मौके पर किसान नेताओं ने जोगिन्द्र सिंह चीमा को किसान संघर्ष शहीद करार देते हुए सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News