डिलीवरी दौरान मां और नवजात शिशु की मौ/त, हैरान करेगा मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:07 PM (IST)

अबोहर (सुनील नागपाल): अबोहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद मृतक महिला के पति का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, फाजिल्का रोड निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उसके पहले से ही 2 बच्चे हैं और उसकी पत्नी पल्लवी तीसरी बार गर्भवती थी। वह अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल ले गया था।
उसने बताया कि डिलीवरी के समय जच्चा बच्चा वार्ड में कोई भी चिकित्सा अधिकारी मौजूद नहीं था और उसकी पत्नी की डिलीवरी बिना डॉक्टर के ही स्टाफ ने करवा दिया। इस दौरान पहले डॉक्टरों ने कहा कि नवजात बच्ची को 2-3 दिन अस्पताल में ही रखना होगा और फिर कहा कि बच्ची की मौत हो गई है। इसके बाद उसकी पत्नी की भी तबीयत बिगड़ गई, जिसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया और कहा कि बहुत खून बह गया है।
इसके बाद दीपक अपनी पत्नी को दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फ़िलहाल, इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस मामले में 3 डॉक्टरों की एक जाँच कमेटी बनाई गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here