नशे ने उजाड़ा हंसता खेलता परिवार, 2 बेटियों के पिता की ओवरडोज से हुई मौ''त
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:41 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर शहर के गांधीनगर में नशे से करीब 25/26 वर्ष के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी और 2 छोटी-छोटी बेटियां हैं । मृतक युवक गौरव उर्फ गोरा की पत्नी और पिता ने बताया कि वह नशा करने का आदी था और ऑटो रिक्शा चलाता था, जिसका नशा छुड़ाने के लिए उसे अस्पताल में दाखिल भी करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इलाज करवाने से वह एक बार नशा छोड़ गया था और बच गया था, मगर उसके बाद फिर दोबारा नशे की दलदल में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई है।
दूसरी और गांधी नगर वार्ड के पार्षद अमरजीत नारंग ने बताया कि गौरव उर्फ गोरा की नशा करने की आदत छुड़ाने के लिए उसके परिवार द्वारा बहुत कोशिशें की गईं मगर एक बार नशा छोड़ने के बाद जब दोबारा नशे की दलदल में फंस गया तो उसे बचाया नहीं जा सका। पार्षद अमरजीत ने पंजाब के मुख्यमंत्री और जिला फिरोजपुर प्रशासन से मांग की है कि मृत्क की पत्नी और 2 छोटी-छोटी बच्चियों को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि उसके घर की भी हालत बहुत नाजुक है और बाले वाली छतें हैं जिनको आर्थिक सहायता देकर परिवार के लिए पक्का घर बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

