जालंधर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से मां-बेटी की मौत (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 10:46 AM (IST)

नकोदर(पाली): थाना सदर के अधीन आते गांव उगी में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान टीना उर्फ शालू और इंजलप्रीत (5) के रूप में हुई है। यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर को घटा।

सदर थाना प्रमुख अमन सैनी ने बताया कि मक्खण सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरमीत सिंह उर्फ काला निवासी उगी का करीब 8 साल पहले विवाह टीना उर्फ शालू के साथ हुआ था। दोनों की एक बेटी इंजलप्रीत पांच साल की थी। दोपहर के समय टीना अपनी बेटी और अपनी ननद के साथ घर पर मौजूद थी। इंजलप्रीत लोहे के पलंग पर सोई हुई थी तो अचानक पंखे की तार की से पलंग में करंट आने के कारण वो चिल्लाने लगी। उसे बचाने के लिए जब टीना ने कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।

घर में मौजूद टीना की ननद पूजा ने मां-बेटी को बचाने की कोशिश की और शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फोन करके एंबुलेंस बुलाई लेकिन डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर सुनते ही टीना के पारिवारिक मैंबर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस की मौजुदगी में ससुराल पर गंभीर आरोप लगाए।

जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही: थाना प्रमुख
उधर सदर थाना प्रमुख अमन सैनी ने बताया कि दोनों लाशों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal