अवारा पशुओं के कहर ने बुझाया घर का चिराग

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 02:16 PM (IST)

मोगा(गोपी राऊंके): अवारा पशुओं के कहर से मोगा में अमूल्य मानव जीवन को निगलने का सिलसिला पिछले लंबे समय से थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

अभी तक नगर निगम मोगा द्वारा इन पशुओं को संभालने के दावों को अमलीजामा ही नहीं पहनाया जा सका और वहीं अवारा पशुओं ने एक और नौजवान की जान ले ली। इस घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है, जिस नौजवान जगदीप सिंह (26) की मौत हुई है इसके विवाह की शहनाइयों में व्यस्त परिवार की खुशियों को गम में बदलने में देर नहीं लगी। इन दिनों परिवार विवाह की तैयारियों में व्यस्त था। युवक की शादी अगले महीने होने वाली थी। जगदीप की मौत की सूचना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। 

पुराना मोगा इलाके में कई घरों में नहीं जले चूल्हे
जैसे ही इस अनहोनी घटना का पता चला तो पुराने मोगा इलाके में एकदम सन्नाटा छा गया। कई घरों के पूरा दिन इस मंदभागी घटना के चलते चूल्हें नहीं जल सके। 
 
मामला उठाएंगे जोरदार ढंग से : पार्षद सचदेवा
दूसरी तरफ अवारा पशुओं के मामले पर संघर्ष करते आ रहे एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन तथा नगर निगम मोगा के पार्षद गुरप्रीत सिंह सचदेवा का कहना है कि मोगा की सड़कों पर बेसहारा घूमते सांड मानवीय जानें निगल रहे हैं, लेकिन लंबे समय से निगम ने सांडों के लिए अलग नंदीशाला नहीं बनाई। उन्होंने मांग की कि अवारा सांडों को संभालने का प्रबंध जल्द तौर पर किया जाए। उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में यह मामला और जोरदार ढंग से उठाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News