Punjab: काल बनकर आया आवारा पशु, बेटे के सामने पिता की तड़प-तड़प कर मौ/त

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:45 PM (IST)

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी में आवारा पशु को बचाते समय एक कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, नूरपुरबेदी- गहशंकर मुख्य मार्ग पर अड्डा काहनपुर खूही के पास सड़क दुर्घटना के दौरान आवारा पशु को बचाते समय एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पिता की मौत हो गई जबकि कार चालक नौजवान बेटा बाल-बाल बच गया। थाना नूरपुरबेदी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी कलवां में दर्ज बयान में युवक करण सिंह निवासी गांव मनकुमाजरा थाना नूरपुरबेदी ने बताया कि वह अपने पिता राकेश कुमार (54) पुत्र राम प्रकाश के साथ किसी निजी काम के लिए आल्टो कार में सवार होकर गढ़शंकर गए थे।

PunjabKesari

उसने बताया कि वह खुद कार चला रहा था जबकि उसके पिता उसकी बगल वाली सीट पर बैठे थे, लेकिन सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब वह अड्डा काहनपुर खूही हदबस्त गांव रैंसड़ा के पास पहुंचा तो मुख्य सड़क से एक आवारा पशु सड़क पार कर रहा था। उसे बचाने के दौरान अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह एक भारी पेड़ से टकरा गई। इस दौरान उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि वह बाल बाल-बाल बच गया। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल अपने पिता राकेश कुमार को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सिंहपुर ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उक्त दुर्घटना प्राकृतिक थी और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई मेहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा उक्त बयानों के आधार पर 174 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा। श्री आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे वारिसों को हवाले कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News