दो भाइयों को यूं खींच ले गई मौत, इलाके में छाया मातम
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 11:07 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल) : बुढलाडा में दो सगे भाइयों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। स्व. देवदत्त शर्मा, जो पंचायती दुर्गा मंदिर के पूर्व पुजारी थे, के परिवार पर काल का साया उस समय टूट पड़ा जब उनका छोटा बेटा सुभाष शर्मा (45) बरनाला से अपने घर पहुँचा। दुकानों के निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर पूजा करने के बाद उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
इस दुखद समाचार के मिलते ही उनके बड़े भाई रमेश कुमार ‘काला पंडित’ (55) सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्हें भी दिल का दौरा पड़ा और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों की आकस्मिक मौत से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। यह परिवार पिछले 80 वर्षों से शहर के विभिन्न मंदिरों में पुजारी सेवा करता आ रहा था।
हिन्दू संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया। बरफानी आश्रम के प्रधान करमजीत सिंह माघी और मंडल के सदस्यों ने मौके पर पहुँचकर परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता व पूर्व विधायक मंगत राय बांसल और अकाली नेता ठेकेदार गुरपाल सिंह ने भी परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here