पंजाब के इस बैंक ने डिफाल्टरों के लिए शुरू की स्कीम, पढ़ें क्या,,,

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 12:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा) : पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक (पी.ए.बी.डी.) ने डिफाल्टर कर्जदारों के लिए कर्ज पुनर्गठन स्कीम शुरू की है जिसके तहत कर्जदारों के लिए फिर तय की बकाया रकम का 20 प्रतिशत भुगतान करने पर पूरा दंडित ब्याज माफ किया जाएगा। इसके साथ ही कर्ज लेने वाले उसके बाद भी अन्य कर्ज लेने के लिए योग्य होंगे यदि वे नियमित रूप में फिर तय किए कर्ज की एक तिहाई अदायगी करते हैं।

सहकारिता मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने बताया कि इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले डिफाल्टरों के लोन खातों को फिर सूचीबद्ध किया जाएगा। जिससे वे अपना कर्ज आसान किस्तों में वापस कर सकेंगे और उनको कर्ज की वसूली के लिए बैंक की तरफ से आरंभ की गई कानूनी कार्रवाई से राहत मिलेगी। रंधावा ने बताया कि बैंक ने कोविड-19 महामारी के कारण 1 मार्च, 2020 से 31 अगस्त, 2020 के दौरान आईं रुकावटों के दौरान अदायगी न किए कर्ज की किस्तों पर स्टैंडर्ड लोन खातों पर 6 माह की छूट देने का भी फैसला किया है। इसके साथ उन कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी जो इस मियाद में अपनी किस्तों का भुगतान नहीं कर सके और उनको 6 माह के लिए मुलतवी कर दिया जाएगा। जिससे उनके लोन खातों का बकाया कारजकाल तबदील हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News