पंजाब के इस जिले में Alert, लाेगाें में दहशत का माहौल, पढ़ें क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 03:08 PM (IST)

होशियारपुर (राजपूत) : शिवालिक की हसीन वादियों के समीप बसे कंडी क्षेत्र के गांव पटियाड़ी में तेंदुए के आतंक से लाेगाें में दहशत का माहौल है। पत्रकारों काे जानकारी देते हुए मलकीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे उन्हें अपनी बंधी हुई गाय के जाेर-जाेर से रंभाने की आवाज आई। 

जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा ताे जंगली तेंदुआ गाय के समीप ही बंधी हुई बछिया काे तेजधार दांतों और नुकीले पंजाें से खींच रहा था। परिवार द्वारा शाेर मचाने पर तेंदुआ दूर जाकर बैठ गया। आस-पास के लाेगाें के एकत्र हाेने के बाद आग लगाकर जंगल की तरफ भगा दिया गया। वहीं जिले में अलर्ट जारी किया गया है। तेंदुए के हमले से बछिया के गले और टांगों में गंभीर चाेटें आईं। गाैरतलब है कि कुछ समय पहले इनके कुत्ते काे भी उठा कर ले गया था। समूह ग्रामीण निवासियों ने जंगली जीव विभाग से मांग की है कि उन्हें खूंखार तेंदुए के हमलों से बचाया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News