जम्मू-कश्मीर से पंजाब रिश्तेदारों से मिलने आई नाबालिग लड़की किडनैप, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 06:18 PM (IST)
टांडा उड़मुड़ (पंडित): टांडा के बेट इलाके के एक गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जम्मू-कश्मीर के कठुआ से आई एक नाबालिग लड़की को 5 लोगों ने किडनैप कर लिया। थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि लड़की के पिता के बयान के आधार पर सैदू पुत्र कासम निवासी विजयपुर जम्मू, सदीख पुत्र अब्दुल निवासी जम्मू, शरीफ निवासी बनी कठुआ और बशीर निवासी मुल्लांपुर लुधियाना और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यह केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए अपने बयान में लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 9 जून को उसके साले के घर आई थी। 12 दिसम्बर की सुबह 5 बजे जब वह अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर जम्मू लौटने के लिए निकले तो रास्ते में टांडा के पास सुनसान स्टेशन पर बोलैरो गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और धक्का देकर फैंक दिया। इसके बाद वे लोग उसकी बेटी को किडनैप करके फरार हो गए। पुलिस की ओर से आरोपियों और लड़की की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

