पंजाबियों कर लो तैयारी! कल पंजाब में लंबा Power Cut, इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:11 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, कल यानी मंगलवार को पंजाब के कई इलाकों में लंबा पावर कट रहने वाला है। पंजाब बिजली विभाग जरूरी रिपेयर और मेंटेनेंस के चलते कई जगहों पर बिजली बंद रखेगा, जिसके बारे में शहरों में पहले से जानकारी दे दी गई है और टाइम भी तय कर दिया गया है।
दसूहा :
दसूहा (झावर): अर्बन सब-डिविजनल ऑफिसर AEE इंजीनियर सतनाम सिंह ने एक प्रेस नोट के जरिए बताया कि 66 KV सब-स्टेशन दसूहा के बस बार और पावर ट्रांसफॉर्मर T-2 20 MVA की रिपेयर के लिए 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पावर सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही 11 KV कल्याणपुर (UPS) और 11 KV हमज़ा (UPS) फीडर के तहत आने वाले सैदोवाल, बुधोबरकत, भीखोवाल, बैरोवाल, गालोवाल, खेपरा, नांगल, बेगपुर, कोटली, कल्याणपुर, नारायणगढ़, जंड, मांगट, सेहगा, महादीपुर, अशरफपुर, लुधियानी, उस्मान शहीद, दुगरी, पुराना गालोवाल, पंडोरी अरायण, सफदरपुर, कुलियां, भूषा, कैर और पासीबेट इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान सब-डिविजनल ऑफिसर ने इन फीडरों के सभी यूजर्स से सहयोग की अपील की।
शाम चुरासी :
शाम चुरासी (दीपक) :- जरूरी मरम्मत के कारण आज शाम चुरासी और उसके आस-पास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियर सुरिंदर सिंह जी सब डिविजनल ऑफिसर शाम चुरासी ने बताया कि मंगलवार, 2 दिसंबर को 66 KV सब स्टेशन शाम चुरासी UPS फीडर तारागढ़ पर जरूरी काम के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसकी वजह से 66 KV सब स्टेशन शाम चुरासी UPS फीडर तारागढ़ के तहत आने वाले बडाला माही, वाहिद, पंडोरी राजपुतान, मंडियाला, रेसिवाल, तारागढ़, संधरा, रंधावा बरोटा, चक राजू सिंह, हरगढ़, आदि गांवों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
नाभा :
नाभा (खुराना): बिजली बोर्ड अर्बन सब-डिवीजन नाभा के एडिशनल इंजीनियर अमनदीप सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि 66 KV नए ग्रिड नाभा के ज़रूरी मेंटेनेंस के चलते 2 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस वजह से 11 KV वीर सिंह फीडर, 11 KV मेहस गेट फीडर, 11 KV अजीत नगर फीडर और 11 KV थूही रोड फीडर से जुड़े इलाके, वीर सिंह कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव, प्रीत विहार, पटेल नगर, विकास कॉलोनी, मुन्नालाल एन्क्लेव, शारदा कॉलोनी, थूही रोड, अजीत नगर, बट्टा बाग, रणजीत नगर, तुलसी चौक, मोदी मिल, करियाना भवन, रॉयल एस्टेट, घुलाड़ मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, पंजाबी बाग, जसपाल कॉलोनी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
मोगा :
मोगा (बिंदा): मंगलवार 2 दिसंबर को 220 KV. 220 KV सिंघांवाला (मोगा) पावर हाउस में 11 KV इनडोर बस बार नंबर-2 की अर्जेंट रिपेयर के लिए पावर सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही 11 KV वेदांत नगर अर्बन फीडर सुबह 09.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक बंद रहेगा, जिससे बुक्कनवाला रोड, राजिंद्र एस्टेट, गुरुसर बस्ती, ट्रीटमेंट प्लांट आदि इलाके बंद रहेंगे। इसी तरह, बुधवार 3 दिसंबर को 11 KV बस बार 3 अर्जेंट रिपेयर के लिए बंद रहेगा, जिससे 11 KV न्यू गीता कॉलोनी फीडर बंद रहेगा। इसके कारण स्टेडियम रोड, न्यू गीता कॉलोनी, नंबर 9, जमीयत सिंह रोड, अंगदपुरा मोहल्ला आदि इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी SDO साउथ मोगा इंजी बलजीत सिंह ढिल्लों, JE योगविंदर सिंह और JE सुशील कपूर ने दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

