पंजाब में घने कोहरे के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड को लेकर आई नई Update

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:49 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): पंजाब में घने कोहरे का कहर दिखाई देने लगा है। टांडा इलाके में छाए घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह-सुबह हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच घने कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जालंधर–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग, टांडा–होशियारपुर मार्ग और टांडा–श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए।

PunjabKesari

हालांकि पिछले कई दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है, लेकिन आज तड़के ठंड के साथ-साथ कई जगहों पर कोहरा भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के साथ ठंड में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक विभाग ने कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की हिदायत दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और धुंध में और अधिक इजाफा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News