Big Breaking: Delhi Blast के तार जुड़े पंजाब से, इस शहर से डॉक्टर को एजैंसियों ने लिया हिरासत में

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:41 AM (IST)

पंजाब डेस्क : दिल्ली बम ब्लास्ट के तार अब पंजाब से जुड़ते भी दिख रहे हैं जानकारी के अनुसार उक्त बम ब्लास्ट में शामिल लोगों के एक साथी को पंजाब से गिरफ़्तार किए जाने की सूचना है पता चला है कि पंजाब के पठानकोट से एक गिरफ़्तारी हुई है जिसका संबंध दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों के साथ है। पता चला है कि पठानकोट के मामून कैंट इलाके में डॉक्टर को गुप्त रूप से हिरासत में लिया गया है।  45 वर्षीय डॉ. रईस अहमद भट्ट, जो MBBS, MS, FMG डिग्रीधारी और सर्जरी के प्रोफेसर हैं।

करीब तीन साल से वह व्हाइट मेडिकल कॉलेज, मामून कैंट में बतौर सर्जन काम कर रहे थे। अस्पताल के प्रबंधकों  के अनुसार रात करीब 12 बजे कुछ अधिकारी आए। उन्होंने सीधे डॉ. भट्ट को साथ ले लिया। यह किस एजेंसी ने गिरफ्तारी की, हमें भी नहीं बताया गया। बस इतना पता चला कि उन्हें तुरंत पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी से रहा गहरा नाता

डॉ. रईस इससे पहले फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चार साल तक नौकरी कर चुके हैं। विश्वविद्यालय में भी वे कई कर्मचारियों और डॉक्टरों के संपर्क में रहते थे।धीरे-धीरे जांच एजेंसियों को पता चला कि उनका यह नेटवर्क सिर्फ पेशेवर संपर्क तक सीमित नहीं था।

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ती कड़ियां

जांच में यह सामने आया कि डॉ. रईस, दिल्ली कार ब्लास्ट में मुख्य आरोपी डॉ. उमर के नियमित संपर्क में थे। यही बात एजेंसियों के शक की सबसे बड़ी वजह बनी। सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच फोन पर कई बार बातचीत हुई थी, जिसे अब खंगाला जा रहा है। हालांकि, उन्हें किस एजेंसी ने पकड़ा और उन्हें कहाँ ले जाया गया—इस पर अभी भी पूरी तरह सन्नाटा है। उनके गांव बोना डायलगाम, अनंतनाग में भी खबर पहुंचते ही माहौल भारी हो गया।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash