पंजाब में Love Marriage करने के बाद, दिल्ली की लड़की ने उठाया ये खौफनाक कदम
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_12_05_358445487bride.jpg)
फाजिल्का: फाजिल्का की मंडी लाधुका में एक नवविवाहित लड़की द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। उसे गांव के ही युवकों ने नहर में कूदकर बचा लिया। फिलहाल, सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा उक्त लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए गांव के साजन ने बताया कि वह फाजिल्का के गांव झुग्गे लाल सिंह के रहने वाले हैं और उक्त लड़की दिल्ली की रहने वाली है जिसकी शादी उनके गांव में ही हुई है।
लड़की ने दो महीने पहले लाधुका के पास स्थित गांव झुग्गे के रहने वाले एक युवक से लव मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि उनके घर में झगड़ा हुआ था, जिस कारण लड़की ने इतना बड़ा कदम उठाया। हालांकि, जैसे ही लोगों को पता चला कि लड़की ने नहर में छलांग लगा दी है, तो उन्होंने भी तुरंत नहर में कूदकर उसे बाहर निकाल लिया। इसके बाद, सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज ए.एस.आई. सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे, जहां गांव के युवकों ने लड़की को नहर से बाहर निकाल लिया था। फिलहाल, लड़की को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।