Pakistan जा पहुंचा पंजाब से लापता हुआ युवक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 03:53 PM (IST)

फाजिल्का : जिले के एक किसान का लापता हुआ इकलौते बेटे का पता चल गया है। जानकारी के मुताबिक, युवक पाकिस्तान में होने की सूचना मिली है। युवक की पहचान अमृतपाल के रूप में हुई जोकि जलालाबाद के गांव खैरे के उताड़ से लापता हुआ था। बताया जा रहा है कि लापता युवक अमृतपाल पाकिस्तान के एक पुलिस थाने से मिला है। इसकी जानकारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) को दी। 

PunjabKesari

इसके बाद बीएसएफ ने तुरन्त इसकी सूचना अमृतपाल के परिवार को दी। बताया जा रहा है कि, अमृतपाल गत 21 जून को दोपहर 12 बजे के करीब भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार अपनी खेती के लिए घर से निकला था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। 4 दिन पहले पूछताछ के दौरान पाकिस्तान ने अमृतपाल के अपनी सीमा के अंदर होने से इनकार कर दिया था। 

परिवार व पुलिस ने बीसएफ को बताया कि उन्हें अमृतपाल के पैरों के निशान पाकिस्तान की तरफ जाते हुए मिले थे। इसी के चलते बीएसएफ ने पाकिस्तान से 3 बार मीटिंग की लेकिन हर बार पाकिस्तान ने अमृतपाल के पाकिस्तान में होने से इनकार किया था। पीड़ित पिता ने बताया कि वह हार्ट के मरीज हैं, इसलिए उनका इकलौता बेटा अमृतपाल ही 4-5 साल से खेती का काम संभालता है। उन्होंने बताया कि उन्हें बार्डर पर खेती करने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही मिलता है। गत 21 जून को बहुत ज्यादा गर्मी थी। इसी दौरान उनका बेटा गलती से बार्डर पार करके पाकिस्तान चला गया। पीड़ित पिता ने उनके बेटे सही सलामत वापस लाया जाए क्योंकि उसका 4 महीने बेटा है। 

पिता ने बताया कि उनके बेटे को लापता हुए 10 दिन बीत गए हैं, इस दौरान परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि अमृतपाल अकेला ही है जो पूरे परिवार खर्चा उठाता है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने परिवार को आश्वासन दिया है कि, जल्द ही केंद्र सरकार से बातचीत करते उनके बेटे अमृतपाल को वापस लाया जाएगा। गुरुहरसहाय थाने के एसएचओ ने बताया कि बीएसएफ से बातचीत की गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News