Delhi Lal Quila Blast: इतने दिनों तक लाल किला बंद, पर्यटकों की Entry पर भी रोक
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:23 AM (IST)
पंजाब डेस्क: दिल्ली के लाल किला परिसर के पास गत शाम हुए बम धमाके के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब तक इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और दिल्ली पुलिस ने लाल किला को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है, ऐसे में अब 13 नवंबर तक किसी भी सैलानी को लाल किला परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अपराध स्थल की जांच अभी जारी है, इसलिए लाल किला को अस्थायी रूप से बंद रखा जाए। पुलिस के पत्र में लिखा गया है, “10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किला चौक के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर खड़ी एक कार में बम विस्फोट हुआ।
घटनास्थल की जांच अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए अनुरोध किया जाता है कि 11 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक लाल किला सैलानियों के लिए बंद रखा जाए।” फिलहाल NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें धमाके के हर पहलू की जांच में जुटी हैं।

