पंजाब में 31 अक्तूबर को सरकारी छुट्टी की उठी मांग
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:21 AM (IST)
बटाला (बेरी): बटाला आटो मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष बिट्टू यादव प्रजापती के नेतृत्व में एक विशेष मीटिंग जालंधर रोड बोहड़ी मंदिर में की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि बटाला में पवित्र स्थान श्री अच्चलेश्वर धाम में हर वर्ष की तरह इस बार भी नवमी और दशमी का मेला बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है, जिसमें पंजाब सहित देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री अच्चलेश्वर धाम में नतमस्तक होकर भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
उन्होंने क्षेत्र निवासियों से अपील की कि वह नवमी दशमी के मेले के अवसर पर पवित्र स्थान श्री अच्चलेश्वर धाम और गुरुद्वारा श्री अच्चल साहिब में नतमस्तक होकर भगवान भोले नाथ और श्री गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने साथ ही जिलाधीश गुरदासपुर से भी मांग की कि नवमी दशमी के मेले को मुख्य रखते हुए वह 31 अक्तूबर को बटाला में सरकारी छुट्टी घोषित करें। इस अवसर पर रतन सिंह, विनोद मल्होत्रा, सोनू गोराया, काला त्रेहण, सतपाल काला, परमजीत भट्टी, मनीश, सन्नी, सोनी, धर्मपाल काला, अमरीक सिंह, अंकुश, कविश हांडा, वनीत बग्गा, जरनैल सिंह, हैपी, बंटी, शिव कुमार, राम कुमार आदि उपस्थित थे।

