पंजाब में 1 सितंबर को छुट्टी की मांग! जानें क्यों

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:48 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में 1 सितंबर को छुट्टी की मांग उठ रही है। दरअसल, धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के ज्येष्ठ पुत्र बाबा श्री चंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व 1 सितंबर (सोमवार) को विभिन्न स्थानों पर संगतों द्वारा बड़ी श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर बोलते हुए, भारतीय किसान यूनियन डकौदा के जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह जीवनचक ने कहा कि श्री चंद जी महाराज के प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए, गुरदासपुर जिले में 1 सितंबर को उपायुक्त गुरदासपुर से छुट्टी की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिन जिले में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए ताकि संगतें इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मना सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News