पंजाब में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, पंजाब सरकार ने दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 10:21 AM (IST)
चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब में बीते कुछ दिनों के दौरान ऑक्सीजन की मांग में काफी वृद्धि हुई है। यह मांग मौजूदा समय में 250 एम.टी. पर खड़ी है। कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आने वाले दिनों में यह मांग 300 एम.टी. तक पहुंच सकती है। मुख्यमंत्री ने पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन को पहले मंजूर किए 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों सहित 100 और ‘ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों’ का इंतजाम करने के लिए कहा जोकि कोविड संस्थानों में पहले ही इस्तेमाल किए जा रहे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों के अतिरिक्त हों।
अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मौतों के बाद मुख्यमंत्री अमरेंद्र ने तत्काल राज्य और जिला स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग से मैडीकल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए थर्मल प्लांटों को इस्तेमाल करने संबंधी व्यावहारिकता रिपोर्ट भी मांगी है।
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव उद्योग को निर्देश दिए हैं कि तत्काल तौर पर उद्योग भवन, चंडीगढ़ में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जिसमें डायरैक्टर उद्योग एवं वाणिज्य के अलावा पर्सोनल विभाग द्वारा जरूरत पडऩे पर अपने अफसर मुहैया करवाकर मदद की जा सके। प्रमुख सचिव उद्योग को जल्द ही जिलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए कहा गया है। कंट्रोल रूम यह यकीनी बनाएगा कि पंजाब के अंदर और बाहर से आने वाली ऑक्सीजन की सारी सप्लाई पर सरकार कड़ी नजर बनाए रखे।
मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने इस दौरान कहा कि 2 सीनियर अधिकारियों हरप्रीत सूदन (आई.ए.एस.) राहुल गुप्ता (पी.सी.एस.) की तैनाती सभी गतिविधियों संबंधी तालमेल बनाने के लिए कंट्रोल रूम में की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here