श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खोलने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 06:45 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): कोरोना के कारण बंद किया गया श्री करतारपुर साहिब के कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। अब बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह सेवा सोसायटी के सीनियर मित्र प्रधान जत्थेदार भुपिन्दर सिंह खालसा, राजिन्दर सिंह ढींगरा सेक्रेटरी, गुरु नानक सेवक जत्था सुल्तानपुर लोधी के प्रधान डा. निरवैल सिंह धालीवाल, सीनियर मित्र प्रधान सूरत सिंह मिर्जापुर और धर्म प्रचार कमेटी सुल्तानपुर लोधी के पूर्व प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह फौजी आदि गुरसिख नेताओं ने भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में सुशोभित पहली पातशाही श्री गुरु नानक साहिब के पवित्र स्थान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का कॉरिडोर फिर से खोल दिया जाए ताकि श्रद्धालु अपने गुरु जी की पावन धरती के दर्शन कर सकें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण भारत सरकार और विदेशों की सरकारों द्वारा भी हर तरह के गुरुधाम संगतों के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं, इसलिए गुरु नानक नाम लेवा संगतों के दर्शनों के लिए श्री करतारपुर साहिब का कॉरिडोर फिर खोला जाए। जब मक्का मदीना के इलावा भारत में भी हर धर्म से संबंधित गुरुधाम खोल दिए गए हैं तो भारत सरकार को भी पहल करते हुए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को संगतों के दर्शनों के लिए खोल दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News