डेंगू का कहर जारी, गर्भवती महिला सहित 1 नौजवान की मौत
punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 11:29 AM (IST)

बनूड़ (गुरपाल): बनूड़ इलाके में डेंगू का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गत दिन 2 लोगों की डेंगू से मौत होने की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान सुमन रानी (36) पत्नी बलकार सिंह निवासी कराला, जोकि गर्भवती थी व धर्मिंदर सिंह (30) निवासी मोटेमाजरा के रूप में हुई है। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। कराला गांव के सरपंच गुरदीप सिंह और मृतक महिला के पति बलकार सिंह ने बताया कि सुमन रानी पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया डाक्टरों द्वारा उसकी पत्नी के खून की जांच के सैंपल लेबोरेटरी में भेजे, जिसमें डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सरपंच ने बताया कि गत दिन सुमन रानी को इलाज हेतु चंडीगढ़ पी.जी.आई. अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती थी और उसका 6 साल का बेटा हर्षित सैनी भी डेंगू से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। सरपंच ने कहा कि उनके गांव में डेंगू के करीब सैकड़ों मरीज हैं और गांव का कोई भी परिवार डेंगू के प्रकोप से नहीं बचा है।
इस दौरान पास के गांव मोटेमाजरा निवासी धर्मिंदर सिंह की भी डेंगू से मौत हो गई। वह पिछले 3-4 दिनों से बुखार से पीड़ित था, उसका इलाज भी चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अस्पताल में चल रहा था। गांव निवासियों ने बताया कि धर्मिंदर सिंह के प्लेटलेट्स काफी कम हो गए थे। मृतक नौजवान 2 बच्चों का पिता था। गांव मोटेमाजरा के सरपंच फकीर सिंह ने धर्मिंदर सिंह की डेंगू से मौत होने जाने की पुष्टि की है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल