पंजाब के इस जिले में बढ़ें Dengue के मरीज, अस्पताल में बढ़ी भीड़..

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 03:33 PM (IST)

लुधियाना: महानगर में डेंगू के मरीजों की संख्या 154 हो गई है। पिछले 24 घंटे में शहर के प्रमुख अस्पतालों में 8 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 4 शहरी इलाकों के रहने वाले हैं जबकि 4 ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 800 के करीब मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है इनमें से अधिकतर मरीज अस्पतालों में जांच के दौरान पॉजिटिव आ चुके हैं परंतु संख्या कम दिखने के चक्कर में मरीज को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया जा रहा है। दूसरी ओर शहर में निजी प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।

इनमें कई मैरिज ओपीडी में पॉजिटिव भी आ रहे हैं। इसके अलावा छोटे अस्पतालों व नर्सिंग होम में भी मरीजों की आमद जारी है। विभाग के सूत्रों के अनुसार जुलाई और अगस्त महीने में डेंगू के 2 मरीजों की हुई मौत को विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है बल्कि इन्हें डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी में भेजा जा रहा है। इसी तरह कुछ और मामले भी सार्वजनिक नहीं किए गए बताए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News