महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने मामले आए सामने
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:41 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक जिले के अस्पतालों में 2071 मामले सामने आ चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग में इनमें 269 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। शेष मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें 1060 मरीज लुधियाना, 648 मरीज दूसरे जिलों से तथा 94 मरीज दूसरे राज्यों से संबंधित हैं। इसके अलावा स्थानीय अस्पताल में 15 से अधिक मरीजों की डेंगू से अब तक मौत हुई है। परंतु स्वास्थ्य विभाग ने इनमें अधिकतर को संदिग्ध श्रेणी में रखा है जिसका फैसला डेंगू डेथ रिव्यू कमिटी करेगी। इसके अलावा आज 30 के करीब डेंगू के मरीज सामने आए।
जिला एपीडीमोलॉजिस्ट डॉ रमेश भगत ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में सामने आए मरीजों में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में डेंगू के मरीज सामने आए उनमें 8 मरीज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं जो भारती कॉलोनी, गुरदेव नगर, जमालपुर, काली सड़क, सुखदेव सिंह नगर, दुर्गापुरी हैबोवाल, मादोपुरी, गौशाला रोड के रहने वाले हैं जबकि दो मरीज ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में डेंगू के 18 एक्टिव मरीज हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश