लुधियाना में डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:20 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पिछले कुछ समय से महानगर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक प्रमुख अस्पतालों से सैकड़ों मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 258 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में 7 मरीजों की डेंगू से मौत बताई जा रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने सभी मृतकों को संदिग्ध श्रेणी में रखा है और इसकी रिपोर्ट डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी में भेजने की बात कही है।

जिला मलेरिया ऑफिसर, डॉक्टर शीतल नगर नारंग ने कहा कि कुछ मरीजों की डेंगू से मौत हुई है, परंतु उन्हें संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। सही संख्या का विवरण रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट के बाद सार्वजनिक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जब से डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, स्वास्थ्य विभाग में इसकी रिपोर्ट दबा कर रखी जाने लगी है। सिविल सर्जन, डॉक्टर रमनदीप कौर ने संपर्क करने पर बताया कि वह अवकाश पर हैं और सोमवार को ही डेंगू की सही स्थिति के बारे में जानकारी दे सकती हैं।

घरों के आसपास और छत पर जमा पानी से बढ़ता है डेंगू का खतरा – डॉ. रमनदीप कौर

सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि हर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों, स्कूलों, कार्यालयों, अस्पतालों और बाज़ारों में जाकर डेंगू की रोकथाम के लिए जाँच करती हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में ही पनपता है, इसलिए जहाँ भी सात दिनों से ज़्यादा पानी जमा रहता है, वहाँ डेंगू का मच्छर पनप सकता है।

इसलिए हर शुक्रवार को घरों की अच्छी तरह जाँच करनी चाहिए, जैसे कूलर, गमले, छतों पर रखी टंकियाँ, पुराने टायर और कबाड़ का सामान आदि। पानी जमा न होने दें और घरों के आसपास जमा पानी की सफ़ाई करें।

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. बबीता ने बताया कि डेंगू मच्छर दिन के समय काटते हैं, इसलिए बच्चों को स्कूल जाते समय शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में बच्चों के लिए जागरूकता व्याख्यान, रैलियाँ और पोस्टर प्रदर्शन कर रही हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के मास मीडिया विंग के जिला मास मीडिया अधिकारी परमिंदर सिंह और जिला बीसीसी कोऑर्डिनेटर बरजिंदर सिंह बराड़ ने आज डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जाकर आम जनता को जागरूक किया और जांच के दौरान पाए गए मच्छरों के लार्वे को मौके पर नष्ट कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News