महानगर में बढ़ा डेंगू का खतरा, 1206 जगह पर मिला लारवा

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 10:51 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : मौसम के बदले मिजाज और बारिशों की शुरूआत के साथ महानगर में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। अब तक 1206 जगह पर डेंगू का लारवा मिल चुका है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. शीतल नारंग के अनुसार शहरी क्षेत्र में 181 घरों में डेंगू का लारवा मिला, जबकि घरों में पड़े कूलरो, कंटेनरो आदि की छानबीन के दौरान 182 कंटेनर में से मच्छर का लारवा पनपता हुआ मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। इसी तरह खन्ना में 140 जगह पर, जगराओं में 149 जगह पर, समराला में 36, रायकोट में 4 जगह पर, माछीवाड़ा ब्लॉक में 138 जगह पर, पायल में 38, मालोद में 24, साहनेवाल में 8, कुंमकला में 44, सिधवा बेट में 227 तथा हठूर में 17 जगह पर डेंगू का लारवा मिला है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार शहरी क्षेत्र में 181 जगह पर लारवा मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट नगर निगम को भेजी गई ताकि वह जिन घरों में लारवा मिला है, उनके चालान किए जाएं। जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 लाख 71 हजार 848 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिस दौरान 581 घरों में तथा 625 कंटेनर्स में से डेंगू का लारवा मिला है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 71 जगह पर घरों में स्प्रे किया गया। जांच के दौरान 2 सरकारी कार्यालयों में भी डेंगू का लारवा पाया गया।

वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 ब्रीडर चेकर मच्छरों के लारवा की जांच के लिए रखे गए थे। परंतु अब स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 50 ब्रीडर्स चेकर रखने की अनुमति स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा दी गई है, जिसमें 30 ब्रीडर चैक शहरी क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News