गुरदासपुर में घने कोहरे ने तोड़े Record, 8 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:22 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही धुंध के बीच आज गुरदासपुर में पड़ी घनी धुंध ने पिछले कई दिनों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। धुंध इतनी ज्यादा थी कि नेशनल हाईवे समेत अन्य लिंक सड़कों पर विजिबिलिटी सिर्फ 8 से 12 मीटर के आसपास रही। धुंध के इस कहर के कारण न केवल सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, बल्कि कई रेल गाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। घनी धुंध ने आम जीवन की रफ्तार धीमी कर दी है और बारिश न होने के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली सूखी ठंड से जूझना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही इस क्षेत्र के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया था। विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों के दौरान भी लोगों को इसी तरह की सूखी ठंड का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जरूर जताई गई है। मौजूदा हालातों में दिन का तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। धुंध का असर सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी शाम तक धुंध की मोटी चादर छाई रही। दोपहर बाद कुछ समय के लिए सूर्य देवता के दर्शन होने से लोगों ने थोड़ी बहुत राहत महसूस की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News