पंजाब में आज से घनी धुंध का सिलसिला हुआ शुरू, ठंड बढ़ने के बने आसार

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 05:58 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज): आज घनी धुंध से ठंड बढ़ गई है। जिससे आम जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। घनी धुंध व कोहरे के कारण सड़क यातायात भी बाधित रहा और वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। धुंध के साथ कोहरा पड़ने के भी आसार बन गए हैं। कोहरा और ठंड बढ़ना गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है, किसानों का कहना है कि जितना ज्यादा कोहरा पड़ेगा, गेहूं की फसल उतनी ही बढ़ेगी। 

वहीं घना कोहरा आने से सड़कों पर बेसहारा जानवर खड़े नजर आए। कोहरा व धुंध सब्जियों को प्रभावित करेगी और किसानों को हरी-मिर्च, बेगन, टमाटर को बचाना कठिन हो जाएगा। धुंध व कोहरे वाले मौसम में मजदूरों को अपनी दिहाड़ी मिलना मुश्किल होगा। आज सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा और लोग अपने घरों में ही रहे। आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव लिए लोगों ने वोटिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बारे में कुछ लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि वोटिंग का क्या फायदा, क्योंकि काम तो होने ही नहीं और गरीब लोगों के मसले ज्यू के त्यू पड़े रहते हैं। इसी वजह से लोगों ने ठंड में वोटिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News