घने कोहरे का कहर: एक-एक कर पलटे वाहनों के उड़े परखच्चे, हाईवे पर लगा लंबा जाम (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 01:51 PM (IST)

फिल्लौर (मुनीश बावा): फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर आज सुबह भगवान मईया दरबार के पास बजरी से भरा ट्रक कोहरे के कारण पलट गया। उसके पीछे लकड़ी के लट्ठों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा कर पलट गई और उसके पीछे ही गन्ने से भरी ट्रॉली जबरदस्त टक्कर होने के बाद पलट गई। सड़क पर भारी जाम लग गया और देखते ही देखते  मीलों तक वाहनों की कतार लग गई।

फिल्लौर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर जगदीश राज डी.एस.पी. फिल्लौर, पंकज कुमार एडिशनल एस.एच.ओ. फिल्लौर, सब इंस्पेक्टर बलजीत भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन बुलाकर सड़क से हटवाया गया। वाहनों के चालकों को तो बचा लिया गया लेकिन  इस दौरान एक ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 

PunjabKesari

लंबी दूरी की बसें, तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों से भरी बसों के यात्री बेहद परेशान नजर आए। कुछ एंबुलेंस भी फंसी देखी गईं। फिल्लौर में यात्रियों को उतारने के बाद कई बसें वापिस लौट गईं। लुधियाना से जालंधर सिक्स लेन खुला रहा और उस सड़क पर ट्रैफिक जूं की चाल की तरह चलता नजर आया। कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने घने कोहरे से बचाव के लिए यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए  आग जलाई और चाय-पानी भी पिला रहे थे।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News