शहर में फैल रहे डेंगू को लेकर उपमुख्यमंत्री सोनी ने ये हिदायतें की जारीं
punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 06:38 PM (IST)

अमृतसर ( विपन अरोड़ा): शहर में बढ़ रहे डेंगू के मामलों के साथ निपटने के लिए उप मुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने सेहत विभाग के साथ की मीटिंग में हिदायत दी कि डेंगू के साथ कोरोना की तरह ही दिन-रात एक करके निपटा जाए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग कोई साधऩों की कोई कमी नहीं है और न ही अस्पताल और दवाओं की कमी है। फिर डेंगू के समय लोग तंग क्यों रहें। उन्होंने कहा कि वह खुद अस्पताल जाकर जांच करेंगे और यदि कहीं भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो संबंधित कर्मचारी विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चाहे अमृतसर में 700 के करीब डेंगू केस रिकार्ड हुए हैं परन्तु यह रफ्तार रोकने की जरूरत है। सोनी ने कहा कि अमृतसर इस समय पर डेंगू के मामले में पंजाब में तीसरे नंबर पर चल रहा है और इस कड़ी को तोड़ने के लिए एक टीम बनाकर काम किया जाए और डेंगू को और फैलने से रोकने के लिए प्रयास किए जाएं।
इस मौके सिविल सर्जन ने बताया कि शहर में 40 ऐसे इलाकों की शिनाख़्त हुई है, जहां से डेंगू के अधिक केस आ रहे हैं और इन इलाकों की जांच के लिए टीमें गठित की हैं, जोकि बिना किसी छुट्टी हरेक इलाको में घर-घर जा रही हैं। इस मौके पर सेहत विभाग के डायरैक्टर आदेश कंग, एडिशनल डिप्टी कमिशनर रूही दुग्ग, एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर रणबीर सिंह मूधल, ए.डी.सी.पी. हरजीत सिंह, सिविल सर्जन चरणजीत सिंह, एस.एस.पी. और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here