पंजाब में आने वाले 3 घंटों में इन शहरों के लिए जारी हुआ Alert, घने कोहरे की चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:03 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में कड़ाके की ठंड की बीच घने कोहरे का कहर लगातार जारी है।
इसी बीच पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने चेतावनी जारी की है कि अगले 3 घंटों में जिला अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, संगरूर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) और तरनतारन के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करें।
उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

