डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर ढिल्लों ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, किया ये ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 10:55 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब (राकेश): पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जानने के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए दौरे किए जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बाबा जी ने कहा कि यह सारा कुदरत की रजा में हो रहे है, लेकिन फिर भी ऐसी मुश्किल में दुखियों से दुख बांटने के लिए डेरा ब्यास कभी पीछे नहीं हटेगा।
डेरा ब्यास ने बाढ़ पीड़ितों के आरजी ठहराव के लिए सभी सत्संग घरों को पहले ही खोल दिया है और कई सत्संग घरों में भोजन तैयार करवाकर जरूरतमंद तक भिजवाया जा रहा है, जिसकी सेवा डेरा ब्यास में सेवादारों द्वारा बाखूबी निभाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here