डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह पहुंचे Jalandhar, महिंदर के.पी के परिवार से किया दुख सांझा
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:09 PM (IST)

जालंधर : राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने पूर्व सांसद महिंदर सिंह के.पी के बेटे के निधन पर परिवार के साथ अपना दुख सांझा किया।
बता दें कि हाल ही में मॉडल टाऊन में माता रानी चौक के पास कैफे डबलशॉट के बाहर बीती रात तेज रफ्तार आ रही क्रेटा और ग्रैंड विटारा की टक्कर के दौरान अकाली नेता एवं पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह के.पी के 36 साल के इकलौते बेटे रिची के.पी. की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी महिंदर सिंह केपी के घर पहुंच रहे हैं और परिवार के साथ अपना दुख सांझा कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here