डेरा चक्क हकीम सेवा के लिए आया आगे, डेरे के दो हॉल को कोविड -19 केयर सेंटर बनाने की पेशकश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 09:44 PM (IST)

फगवाड़ा : देहरा चक्क हकीम श्री गुरु रविदास मंदिर वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर) चक्क हकीम फगवाड़ा की तरफ से महंत पुरुषोत्तम लाल जी विनम्र पंजाब सरकार को  पत्र लिख रहे हैं के वेलफेयर श्री गुरु रविदास मंदिर वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर) डेरा चक हकीम फगवाड़ा की तरफ से दो बड़े हॉल कोविड -19 केयर सेंटर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं l क्योंकि कोरोना के कारण अस्पतालों में बेड की कमी हो सकती है तो इसी के संदर्भ में डेरे की तरफ से पंजाब सरकार को अपील की जाती है के डेरे के अंदर पड़े दोनों हाल डेरा आपको देने को तैयार है और हर संभव सहायता देने को तैयार हैl

श्री गुरु रविदास मंदिर वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर) चक्क हकीम से श्री राजेश बागा , श्री तेजस्वी भारद्वाज , श्री संतोष सिंह गुमटाला , श्री अशोक दुग्गल , श्री पंकज चावला , आदि निवेदन कर रहे हैं। कृपया इस निवेदन को स्वीकार करना।

धन्यवाद

श्री महंत पुरुषोत्तम लाल जी
चेयरमैन,
देहरा चक्क हकीम श्री गुरु रविदास मंदिर वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर) चक्क हकीम फगवाड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News