राम रहीम की पैरोल को लेकर पत्नी आई सामने, हाईकोर्ट में दी ये दलील
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 09:49 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। डेरा प्रमुख की पत्नी हरजीत कौर ने याचिका में बताया कि उनकी सास नसीब कौर (85) बीमार हैं। गत दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था लेकिन वह इलाज नहीं करवा रही हैं।
कुछ दिन बाद उनकी एंजीयोग्राफी होनी है। ऐसे में उसकी मांग है कि बेटा उसके पास हो। याचिका में मांग की गई है कि डेरा प्रमुख को अच्छे आचरण के चलते नियमों के तहत पैरोल दी जाए ताकि वह अपनी बीमार मां के साथ कुछ समय बीता सके। हाईकोर्ट में वकीलों द्वारा वर्क सस्पैंड के चलते मामले में कोई वकील कोर्ट में पेश नहीं हो सका। हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक रोहतक को आदेश दिया कि जेल विभाग द्वारा जारी 2014 के नियमों तहत अच्छे आचरण तहत डेरा प्रमुख को पैरोल देने पर विचार करे। वह विचार करने में अक्षम है तो उच्चाधिकारियों को मांग पत्र भेजे और 5 दिन में निर्णय ले।