पंजाब में निशान साहिब की बेअदबी, SGPC व श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा मामला
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 10:28 AM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के अमृतसर से बेअदबी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खेत में लगे निशान साहिब को ट्रैक्टर के जरिए हटाया गया है। मामला गुरु के वडाली का है। जब निशान साहिब को हटाने की कोशिश की जा रही थी दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। जिसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज की गई। वहीं एक पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन पर कब्जा करने की नीयत से निशान साहिब का सहारा लिया जा रहा है।
उधर, जसवंत सिंह निवासी गुरु की वडाली ने कहा कि वह 1975 से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं। उन्हें ये जमीन सरपंच ने इस्तेमाल करने के लिए दी थी। परंतु कुछ समय से गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एस.जी.पी.सी. के पास शिकायत भी की थी निशान साहिब साफ जगह पर नहीं है। उन्होंने लोगों के दखल के बाद निशान साहिब को अरदास करवा कर वहां से हटा दिया गया था।
वहीं बताया जा रहा है कि ये जमीन पहले सरपंच के पास थी बाद में ये म्यूनीसिपल के अंडर आ गई। उसने बताया कि इस जमीन को लेकर म्यूनीसिपल व उनके बीच कोर्ट में केस चल रहा है। परमजीत सिंह ने कहा कि पंचायती जमीन पर सब का हक होता है। उन्होंने कहा कि जब सरपंच ने जमीन दी थो उन्होंने कहा कि जहां गुरुद्वारा साहिब बनाया जाना चाहिए लेकिन दूसरे पक्ष ने इसका इस्तेमाल खेती के लिए किया और धार्मिक स्थान नहीं बनाया। संगत के सहयोग से निशान साहिब की सेवा की गई थी जिसे ट्रैक्टर चलाकर हटा दिया। उन्होंने निशान साहिब पर ट्रेक्टर चालकर की बेअदबी की हरकत पर एस.जी.पी.सी. व श्री अकाल तख्त साहिब से कार्रवाई की मांग की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here