पंजाब की 3 Universities ने अपने नाम की ये ट्रॉफी, पढ़ें पूरी Details
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 03:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब की 3 यूनिवर्सिटी को मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी मिली है। जानकारी के अनुसार जिन यूनिवर्सिटी को अवार्ड मिली है, उनमें पहले नंबर पर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे नंबर लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी व तीसरे नंबर पर अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) रही। इसी तरह पंजाब की झोली में 3 अवार्ड आए हैं। इस ट्रॉफी का मकसद प्रतिस्पर्धी खेलों को बढ़ावा देना और भारतीय कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के बीच खेल और शारीरिक फिटनेस को बढ़ाना है।
क्या है माका ट्रॉफी
माका ट्रॉफी देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर दी जाने वाली एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी है। यह ट्रॉफी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटी को दी जाती है। यह ट्रॉफी साल 1956-57 में पहली बार दी गई थी। ट्रॉफी जीतने वाली यूनिवर्सिटी को ट्रॉफी प्रमाण पत्र, और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिलता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 14, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने 13 और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने 9 बार यह ट्रॉफी जीती है। वहीं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने साल 2022-23 में रिकॉर्ड 25वीं बार यह ट्रॉफी जीती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here