खतरा अभी टला नहीं! अगले 3 घंटे पंजाब के लिए फिर से भारी, इन जिलों में भारी बारिश का Alert
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एस.ए.एस. नगर और शहीद भगत सिंह नगर जिलों में अगले 3 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते इन इलाकों में रह रहे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
बता दें कि पंजाब में पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। राज्य के अधिकतर जिले बाढ़ की चपेट में हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। कई इलाकों में घरों और सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों को और तेज करने के निर्देश जारी किए हैं।
किसानों की हालत इस बारिश से सबसे ज्यादा खराब हुई है। लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है और कई पशु बह गए हैं। कृषि पर निर्भर लाखों परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग लगातार प्रभावित किसानों की मदद के लिए मैदान में हैं। कई शहर और ग्रामीण इलाकों में जलभराव के कारण आवागमन प्रभावित हुआ पड़ा है और लोगों को जरूरी सामान जुटाने में मुश्किलें आ रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।