पंजाब के इस इलाके में है रेगिस्तान जैसे हालात, मची हाहाकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 04:03 PM (IST)

तरनतारनः पानी के लिए हाहाकार मचा रहे यह लोग किसी रेगिस्तान के निवासी नहीं बल्कि देश के सबसे ख़ुशहाल राज्य पंजाब के जिला तरनतारन के लोग हैं, जो पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। 

PunjabKesari

तरनतारन के ऐतिहासिक नगर श्री गोइन्दवाल साहिब में पिछले करीब 5 दिनों से पानी की स्पलाई बंद है, जिसके बिना लोगों को जहां हर रोज के काम में मुश्किल आ रही है, वहीं उन्हें पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा। पंचायत की तरफ पावरकाम का डेढ़ करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है, जिस कारण विभाग ने पंचायत का मोटर कनैक्शन काट दिया है। 


PunjabKesari
मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों ने कहा कि वह समय -समय पर पानी का बिल देते रहे हैं, जिसके बावजूद पावरकाम ने उनका पानी का कनैक्शन काट दिया। लोगों की परेशानी के बारे जब एस.डी.एम. से बात की गई तो उन्होंने इसे पंचायत की नालायकी करार दिया। एस.डी.एम. ने कहा कि डी.सी. के आदेशों के मुताबिक सरपंच को इस बारे एप्लिकेशन लिख कर देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News