एन.जी.टी. की बैठकों के बावजूद शहर में कूड़ा जलाने का क्रम नहीं रुका

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 12:29 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की ओर से गत दिवस हुई बैठकों में साफ कहा गया था कि शहर के अनेक स्थानों पर बने कूड़े के डम्प खत्म करने के लिए नगर निगम खास प्रयत्न करे और शहर में कूड़ा-कर्कट जलाने के मामले में रोक लगे, परंतु कूड़े को जलाने का क्रम रुक नहीं रहा है। 
PunjabKesari, Despite NGT meetings order of burning garbage not stop
एक तो सर्दियों के कारण वैसे ही धुंध वाला मौसम बना रहता है, ऊपर से हाईवे के आस-पास कूड़ा-कर्कट जलाया जा रहा है जिसके धुएं से विजिबिलिटी कम हो जाती है। वहीं आज भी फोकल प्वाइंट व खालसा कालेज के फ्लाईओवर के पास जाकर लोगों ने कूड़े और सूखी झाड़ियों को आग लगाई हुई थी, जिसके चलते इलाके में इतना धुआं फैला कि विजिबिलिटी कम हो गई। इलाकावासियों ने बताया कि फोकल प्वाइंट में ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का कार्यालय है, लेकिन इसके बावजूद यहां रोजाना कूड़ा जलाया जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News