मंत्री की घोषणा के बावजूद वार म्यूजियम ने वसूली टिकट राशि
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 05:57 PM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र सन्नी): आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के मकसद से पंजाब सरकार की टूरिज्म व सांस्कृतिक मामलों की मंत्री अनमोल गगन मान ने बीते दिन घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 14 अगस्त के दिन राज्य के सभी निजी और सरकारी म्यूजियमों में एंट्री नि:शुल्क रहेगी, लेकिन इसके उल्ट लुधियाना-जालंधर जी.टी. रोड पर स्थित महाराजा रणजीत सिंह वार म्यूजियम में प्रबंधकों ने आने वाले लोगों से टिकट राशि की वसूली की है।
हालांकि कुछ लोग इस बात को लेकर टिकट काउंटर पर बहस करते भी दिखाई दिए, लेकिन टिकट कुलैक्टर कहना था कि उन्हें इस संबंधी कोई अधिकारिक आदेश या सूचना प्राप्त नहीं हुई, जिसके चलते वह रूटीन की भांति म्यूजियम देखने के लिए आने वाले लोगों से टिकट राशि वसूल कर रहे हैं। बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह वार म्यूजियम का उद्घाटन 1991 में किया गया था जिसमें 1947 से लेकर हिंद-पाक युद्ध, हिंद-चाइना युद्ध, कारगिल युद्ध, विदेश में भारतीय मिशन इत्यादि में प्रयोग किए गए हथियार, युद्ध नायकों की तस्वीरें, वर्दी, बुत, टैंक, फाईटर प्लेन, सैनिक वाहन तथा पुरातन हथियारों की नुमाइश लगाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here