सत्ता बदलने के बावजूद प्राइवेट बस माफिया के सरगर्मः बैंस
punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 04:43 PM (IST)

लुधियाना(महेंद्रु) : लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख व लुधियाना विधानसभा क्षेत्र आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने सत्ता बदलने के बावजूद प्राइवेट बस माफिया के सरगर्म होने और इसके पीछे राजनीति-अफसरशाही की कथित मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। बैंस व उनके समर्थकों ने लुधियाना के जालंधर बाईपास पर पंजाब रोडवेज व पेप्सू की सरकारी बसों के हितों को कथित तौर पर नुक्सान पहुंचाए जाने का आरोप लगाकर सरकारी बसों में सवारियों को भरा।
मीडिया से बातचीत दौरान बैंस ने आरोप लगाया कि सत्ता बदलने के बावजूद राजनीतिक परिवारों की सरप्रस्ती तले निजी बसों का राज जारी है,जिसका नुक्सान सरकारी बस कंपनियों पंजाब रोडवेज-पेप्सू को हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरी मिलीभगत को राजनीतिज्ञों-अफसरों का समर्थन प्राप्त है। यही कारण है कि निजी बस कंपनियां तरक्की कर रही हैं, जबकि सरकारी कंपनियां घाटे का सामना कर रही हैं।
दूसरी ओर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी रविन्दरपाल सिंह का कहना था कि पुलिस की ओर से नियमों को तोड़ने वाली बसों का चालान काटा जाता है। वे किसी भी तरह का पक्षपात नहीं करते हैं। जबकि दिन के वक्त शहर से बसों के निकलने को लेकर उन्होंने कहा कि कई बार चालक तेजी से गाड़ी चलाकर निकल जाते हैं। ऐसे में संबंधित बसों के चालकों के खिलाफ केस दर्ज भी किया जाता है।