भारत-पाक तनाव के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 09:05 AM (IST)

डेरा बाबा नानक/बटाला/धारीवाल(वतन,बेरी, कंवलजीत,खोसला, बलबीर): एक तरफ कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर देने से पाकिस्तान बौखलाहट में युद्ध तक की धमकियां दे चुका है। इसी के चलते पाकिस्तान में भारत के गुप्तचर सूत्रों की सूचना अनुसार किसी बड़े आतंकवादी हमले की तैयारी हो रही है और जम्मू-कश्मीर के रास्ते बड़ी घुसपैठ की ताक में हैं, इसके बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कस्बे डेरा बाबा नानक में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक कॉरीडोर बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नैशनल हाईवे अथॉरिटी व लैंड पोर्ट अथॉरिटी सीमावर्ती तनाव के बावजूद कॉरीडोर बनाने के कार्य में व्यस्त हैं, ताकि 31 अक्तूबर को निर्धारित समय तक रास्ते से सम्बन्धित प्रत्येक कार्य को पूरा कर लिया जाए।
PunjabKesari, Despite the Indo-Pak tension, work of Kartarpur Sahib continues
दूसरी तरफ आतंकी हमले को असफल बनाने के लिए अलर्ट जारी है, जिसके तहत आज कस्बा डेरा बाबा नानक में प्रात: से ही पंजाब पुलिस बड़ी संख्या में पहुंची, जहां उसकी विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्र की जांच की। अधिकारियों के अनुसार यह सर्च आप्रेशन रूटीन की कार्रवाई है। इस दौरान शहर धारीवाल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए धार्मिक स्थानों, होटलों व ढाबों पर चैकिंग की। 
PunjabKesari, Despite the Indo-Pak tension, work of Kartarpur Sahib continues


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News