Punjab : तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, मां-बेटे की हालत नाजुक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:39 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): सरहदी क्षेत्र के नरोट जैमल सिंह-कोहलियां रोड स्थित गांव पंमा के नजदीक एक स्कॉर्पियो गाड़ी के अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला तथा 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां घायलों की पहचान रोज़ी देवी और अमित कुमार, निवासी कोहलियां, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घायल मां-बेटा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां-बेटा किसी काम के सिलसिले में अपने गांव से नरोत जैमल सिंह जा रहे थे। गांव पंमा के नजदीक स्कॉर्पियो चला रहे अमित कुमार का अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई और हादसा हो गया। वहीं, अस्पताल में तैनात डा. रजत महाजन ने बताया कि दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में लाया गया है और उनका इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News