Punjab : श्री आनंदपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालु दें ध्यान, सरकार ने दी ये सहूलियत

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 10:10 AM (IST)

 चंडीगढ़ (अंकुर): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों के दौरान जरूरतमंद मरीजों की सुविधा के लिए 24 घंटे हेल्थ और इमरजेंसी सेवाएं यकीनी बना रही है। श्री आनंदपुर साहिब और रोपड़ में क्रिटिकल केयर सेवाओं के अलावा, रोपड़, कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं।

हेल्थ डिपार्टमेंट ने कार्यक्रम स्थलों पर 24 घंटे सेवाएं देने के लिए 19 और आम आदमी क्लीनिक बनाए हैं, जिससे OPD सेवाओं का एक बड़ा नेटवर्क बनाया गया है। पंजाब सरकार ने एक मजबूत एम्बुलेंस नेटवर्क बनाया है, जिसमें 24 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शामिल हैं, जो खास जगहों पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। इसके अलावा, विशेष ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे। मेडिकल इमरजेंसी के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर 98155-88342 लोगों की सेवा करता रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News